(CG ई खबर | कोरबा जिला संवाददाता : सत्या पटेल)
कोरबा जिले में हाथियों की सक्रियता एक बार फिर खतरे का संकेत दे रही है। जानकारी के मुताबिक सक्ति जिले के जंगलों से भटककर आया एक हाथी अपने दल से अलग होकर कनकी क्षेत्र में पहुंच गया है। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने हाथी को मुख्य मार्ग पर घूमते देखा, जिसके बाद वन विभाग को तुरंत सूचना दी गई। विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है।
इसी बीच कनकी के ग्राम कटबीतला में हाथी ने अचानक ग्रामीण मुन्ना राजवाड़े पर हमला कर दिया। रोज की तरह अपनी फसल देखने खेत पहुंचे मुन्ना राजवाड़े पर झाड़ियों में छिपे हाथी ने अचानक धावा बोला। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है।
हाथी हमले की खबर से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिनों से आसपास के जंगलों में हाथियों की आवाजाही तेजी से बढ़ी है, जिससे फसल और जन-जीवन दोनों खतरे में हैं।
वन विभाग ने बताया कि भटका हुआ हाथी कनकी से पहरीया की ओर बढ़ रहा है। विभाग ने विशेष टीम तैनात कर दी है और लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है। साथ ही विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि—
- हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें,
- रात के समय जंगल या सुनसान क्षेत्रों में न जाएं,
- हाथियों की किसी भी गतिविधि की तुरंत विभाग को सूचना दें।
ग्रामीणों ने फसल नुकसान और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। वन विभाग ने भरोसा दिलाया है कि स्थिति को नियंत्रित करने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

