(CG ई खबर | कोरबा जिला रिपोर्टर : नारायण चंद्राकर)
प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल ने संगठन से जुड़ने का किया आह्वान
छत्तीसगढ़/कोरबा। देश के 77वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) के अवसर पर जर्नलिस्ट राइट्स काउंसलिंग ऑर्गेनाइजेशन की ओर से पत्रकारों के अधिकारों, कर्तव्यों और संगठनात्मक एकता को लेकर जागरूकता संदेश जारी किया गया। संगठन ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को लोकतंत्र की मजबूत नींव बताते हुए पत्रकारों से एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा करने का आह्वान किया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है, लेकिन इसके साथ जिम्मेदार पत्रकारिता की अपेक्षा भी करता है। वर्तमान समय में पत्रकारों के समक्ष सुरक्षा, पेशेवर दबाव, कानूनी जटिलताएं और कार्यस्थल से जुड़ी कई चुनौतियां हैं। ऐसे में संगठित प्रयास और मार्गदर्शन ही पत्रकारों को सशक्त बना सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जर्नलिस्ट राइट्स काउंसलिंग ऑर्गेनाइजेशन का उद्देश्य पत्रकारों को उनके वैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना, जरूरत पड़ने पर काउंसलिंग व मार्गदर्शन उपलब्ध कराना तथा पत्रकारों के बीच एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करना है। संगठन पत्रकारों के हित में संवाद, प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सतत प्रयास कर रहा है।
ओम प्रकाश पटेल ने प्रदेश के सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों से अपील की कि वे संगठन से जुड़कर पत्रकारिता को सुरक्षित, सशक्त और सम्मानजनक बनाने की दिशा में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि एकजुट पत्रकार ही लोकतंत्र की आवाज को मजबूती से समाज तक पहुंचा सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान के मूल्यों—स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—को आत्मसात करते हुए पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लिया गया।











