(CG ई खबर | दर्री ब्लॉक रिपोर्टर : सरस्वती मरकाम)
छत्तीसगढ़ | कोरबा : शहर में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में जहां एक ओर पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी स्वयं सड़कों पर उतरकर शहर की निगरानी कर रहे हैं।
अपराधों और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार की शाम नगर भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान एएसपी और सीएसपी ने यातायात अमले के साथ मिलकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।
निरीक्षण के दौरान तेज व कानफोड़ू आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले कुल 8 मोटरसाइकिल चालकों को पकड़ा गया। इनमें से 6 मामले टीपी नगर चौक तथा 2 मामले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दर्ज किए गए। सभी 8 मोटरसाइकिलों को मौके पर ही जप्त कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के मॉडिफाई साइलेंसर न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि आम नागरिकों के लिए असुविधा और खतरे का कारण भी बनते हैं। सभी मामलों में विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
इस कार्रवाई के दौरान यातायात प्रभारी मनोज राठौर, एएसआई ईश्वरी लहरें, रामनारायण रात्रे, संतोष सिंह खटकर सहित अन्य यातायात पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।











