(CG ई खबर | प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल)
छत्तीसगढ़ | कोरबा (कुसमुंडा)। 26 जनवरी 2026 को पूरे देश के साथ कुसमुंडा थाना परिसर में भी गणतंत्र दिवस का पर्व गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह ठीक 8 बजकर 43 मिनट पर कुसमुंडा थाना प्रभारी टीआई मृत्युंजय पाण्डेय द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। समारोह में थाना के समस्त पुलिस अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एसआई गुप्ता, संजय तिवारी, नरेन्द्र पाटनवार, सरोज पटेल सहित अन्य आरक्षक (सिपाही) भी शामिल रहे।
इस मौके पर थाना प्रभारी टीआई मृत्युंजय पाण्डेय ने सभी अधिकारियों और जवानों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा संविधान के प्रति निष्ठा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान पूरा थाना परिसर देशभक्ति के माहौल से सराबोर नजर आया। ध्वजारोहण के बाद सभी पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को बधाई दी और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।












