ads

Adsterra

ब्रेकिंग न्यूज़ :- भाई बना हैवान: जुए की लत में कर दी सगे भाई की हत्या


जब खून का रिश्ता लालच की आग में जलता हैतो इंसान को हैवान बनने में देर नहीं लगाता आज हम आपको एक ऐसे दिल दहला देने वाले सच से रूबरू करवाने जा रहे हैंजहां एक भाई ने सिर्फ जुए की लत में अपने ही सगे भाई का खून कर दिया।

घटना है मालखरौदा के अंतर्गत चारपारा की है

जहां दो भाइयों के बीच का रिश्ता कभी प्यार और भरोसे का मिसाल था, आज वही रिश्ता एक भाई ने निश्तोनाबुतकर दिया,  एक कड़वी आदत  जुए की लत  ने भाई को भाई का कातिल बना दिया यह मामला मालखरौदा अंतर्गत ग्राम चारपारा में दिपवाली के बाद से लापता संदीप भारती का है, जो गुमशुदगी के मामले से सनसनीखेज़ मोड़ ले लिया हैपुलिस ने संदीप की हत्या के मामले में उसके ही घर के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है

मिली जानकारी के अनुसार संदीप भारती (उम्र 30 वर्ष), पिता स्व. संतोष भारती, निवासी ग्राम चारपारा का रहने वाला था मृतक युवक संदीप भारती दीपावली के रात से गायब था। संदीप की माँ सरिता बाई भारती ने चौका देने वाली बात का खुलासा करते हुए बताया की उसके मझले बेटे करण कुमार भारती ने जुए में पैसा हरने के बाद संदीप से पैसो की मांग की मगर करण के जुए की लत के वजह से संदीप ने पैसो को देने से मना कर दिया जिसके वजह से करण ने संदीप से मारपीट की

पुलिस जाँच में पाया गया ये मुख्य बाते 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने पुलिस की एक गठीत टीम बना कर 
जिसमे अतरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के निर्देशन पर तहसीलदार, SDM, FSL टीम, CHC मेडिकल टीम तथा थाना मालखरौदा की पुलिस टीम उपस्थिति में आरोपी करण भारती से पूछताछ के दौरान करण भारती ने काबुल किया की सौतेले पिता रंजित भारती और माँ सरिता बाई भारती के साथ मिलकर संदीप भारती की हत्या कर शव को अपने निर्माणाधीन मकान में गड्ढा खोदकर दफना दिया 

पुलिस ने शव का उत्खनन कर बरामद कर लिया है। घटना स्थल में जुटाए गए सबुतों और गवाहों  के बयां के अधार पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पर्याप्त सबूतों व उनके अपराध स्वीकार करने के पश्चात उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad






Ads





ads