CG ई ख़बर की बड़ी खबर : धर्मपुर में हुई दो बाईको की टक्कर एक व्यक्ति जो नराईबोध तलाब वाले लाईन में रहने वाले मंगल नामक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है, जिसे पुलिस हेल्पलाइन 112 के वाहन से हॉस्पिटल ले जाया गया।
दुसरा बाईक वाला एक्सीडेंट के तुरंत बाद ही फरार हो गया 112 के माध्यम से इस घटना को सुचित किया गया है।
अज्ञात बाईक वाले कि अभी कोई पुस्टि नही हुआ है।
यह घटना कल 11-04-2025 दिन शुक्रवार शाम 7:10 के आस-पास धरमपुर-विश्रामपुर पिंकी सिंगार दुकान के सामने हुआ है, मंगल के परिजनों को इस घटना की सुचना दे दी गई है।











