ads

Adsterra

भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद छत्तीसगढ़ के पद अधिकारी गण कटघोरा विधानसभा के विधायक प्रेमचंद पटेल जी मुलाकात


कटघोरा विधानसभा के विधायक माननीय श्री प्रेमचंद पटेल जी मुलाकात (नीति आयोग भारत सरकार द्वारा पंजीकृत ) भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा पुष्प फुल से भेट कर ग्राम व जिला स्तरीय मुद्दों पर बात किया गया, जिसमे भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद छत्तीसगढ़  के जिला अतरिक्त सचिव डेविड कुजूर,एवं लोक शिकायत  पदाधिकारी विनोद यादव, विधि सचिव दूजराम बिंझवार, और अधिकारी गणो ने सारी गतिविधियों की जानकारी कटघोरा विधानसभा विधयक प्रेमचंद पटेल के समक्ष रखा गया

किन मुद्दों को लेकर हुई बात

ग्राम जिला व राज्य में हो रहे हर तरह के भ्रष्टाचार कोरोकथाम करने के विषय में  माननीय श्री प्रेमचंद पटेल जी से भेट में वार्तालाप किया गया जिसमे हर ग्रामीण, शहरी पार्षद, सरपंच, थाना व जितने भी सरकारी दफ्तर है उनके कार्यशैली को सुधार कर सही दिशा व जनहित में कार्य को लेकर वार्तालाप हुआ। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad






Ads





ads