ads

Adsterra

CG ई खबर की बड़ी ख़बर : 30 महीने में 25 बार मां बनी महिला, 5 बार नसबंदी, फिर भी नहीं रुका सिलसिला…


आगरा की अजब कहानी सामने आई है यूपी के आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

आगरा के फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से एक ऐसा न्यूज़ सामने आया है जो हैरान कर देने वाली है,  एक ही महिला ढाई साल के अन्दर 25 बार मां बनी। इतना ही नहीं उसी महिला की 5 बार नसबंदी भी हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये सब कुछ हुआ जननी सुरक्षा योजना और महिला नसबंदी प्रोत्साहन योजना में घोटाले की वजह से। दरअसल, राज्य सरकार की ओर से दो प्रकार की प्रमुख योजनाएं चलाई जाती हैं। जननी सुरक्षा योजना और महिला नसबंदी प्रोत्साहन योजना।

इन योजनाओं के तहत जननी सुरक्षा योजना में प्रसव के बाद महिला को ₹1400 और प्रेरणा देने वाली आशा कार्यकर्ता को ₹600 दिए जाते हैं। 

नसबंदी के बाद महिला को ₹2000, और आशा को ₹300 मिलते हैं। यह पूरी राशि महिला के खाते में सीधे 48 घंटे के भीतर ट्रांसफर कर दिया जाता है. UP के आगरा में इन दोनों योजनाओं की आड़ में ही यह बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया।

फर्जीवाड़ा कुछ ऐसा हुआ की एक महिला को बार-बार डिलीवरी के नाम पर दिखाया गया, फिर उसी महिला की नसबंदी बार-बार कराई गई ऐसा दस्तावेज में दिखाया गया, और हर बार सरकारी धन का भुगतान कर दिया गया

इस तरह करीबन  45,000 रुपये की सरकारी धनराशि का गबन कर लिया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad






Ads





ads