स्थानीय क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार 13/04/2025 एक महिला का शव एक मकान में संदिग्ध अवस्था में पाया गया।कोरबा कोतवाली क्षेत्र के रामसागर पारा स्थित एक मकान में मृतका दुर्गा राजपूत उम्र लग भाग 30 वर्ष पति राज कुमार राजपूत के साथ रह रहे थी।
पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार से मिली जानकारी के अनुसार 2 वर्ष पहले ही मृतिका दुर्गा राजपूत व पति राजकुमार राजपूत का विवाह हुआ था। मिली जानकारी अनुसार आए दिन दोनों दम्पति के बीच में विवाद होता ही रहता था। रिश्तेदार के बताये अनुसार आज दोपहर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। कुछ देर बाद मकान से बच्चे की रोने की आवाज आने लगी तब पड़ोसी ने जाकर देखा की बच्चा क्यों रो रहा है, तो वंहा दुर्गा राजपूत की लाश जमीन में पड़ी हुई थी, और उसका पति राजकुमार घर से फरार था जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, पुलिस जाँच में जुटी है जाँच के पश्चात ही सारा मामला सामने आएगा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व मृतिका के घर वालो को सूचित कर दिया गया है।











