कोरबा BREAKING: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी, एंटी करप्शन ब्यूरो ACB की बड़ी कार्रवाई

कोरबा 21 अप्रैल 2025 जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पटवारी कलेक्टर कार्यायल के सामने ही ग्रामीण से पैसे ले रहा था, जानकारी के अनुसार, आरोपी पटवारी किसी जमीन संबंधित कार्य के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। तभी एसीबी की टीम ने मौके पर उसे रिश्वत लेते धर दबोचा। ACB की इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रिश्वत लेते पकड़े गये पटवारी का नाम सुलतान सिंग बंजारे है। मौजूदा वक्त में पटवारी की पदस्थ अजगरबहार तहसील में होना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोप है कि पटवारी सुलतान सिंग बंजारे पसान क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर में जमीन के रिकार्ड को आन लाइन अपडेट करने के लिए दस हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था। फरियादी ग्रामीण ने पटवारी की रिश्वतखोरी की शिकायत ACB से की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद बिलासपुर ACB की टीम ने आज ग्रामीण को पैसे देकर पटवारी के पास भेजा गया। उसके पश्चात रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि कलेक्टर कार्यायल में पटवारियों का आज प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था। लिहाजा ग्रामीण ने जब पटवारी को पैसे देने के लिए काल किया, तब उसने कलेक्टर कार्यालय के बाहर ही उसे बुला लिया था। तभी ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों पैसे लेते धर दबोचा। इस बात की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया। गिरफ्तारी के बाद पटवारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad