कोरबा में मकान कब्जे की कोशिश, महिला के साथ मारपीट और धमकी का मामला दर्ज
कोरबा।(CG ई खबर |प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल) कोरबा शहर के सीतामणी क्षेत्र में मकान कब्जे को लेकर एक महिला के साथ मारपीट और धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता प्रार्थना शुक्ला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता कमलेश साहू और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 17 जून 2025 की रात लगभग 10:45 बजे की है। पीड़िता के अनुसार, अधिवक्ता कमलेश साहू, रोहित साहू, विपिन साहू उर्फ राजा सहित अन्य लोग पिकअप वाहन में कबाड़ का सामान लेकर उनके मकान पहुंचे और जबरन घर में सामान रखने की कोशिश करने लगे। महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी खुद को घर का खरीदार बता रहे थे, जबकि संबंधित संपत्ति विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। महिला ने आरोप लगाया कि अधिवक्ता कमलेश साहू, जो इस मामले में एक पक्ष के वकील हैं, ने अपने भांजे रोहित साहू के नाम पर मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया।
मारपीट की इस घटना में प्रार्थी की पत्नी विद्या शुक्ला, बेटे आदि शुक्ला, प्रिंस शुक्ला और दामाद विनय शर्मा के साथ भी मारपीट और गाली-गलौज की गई। आरोप है कि हमलावरों ने लाठी, डंडे और पाइप से हमला किया, जिसमें पीड़िता की पत्नी के कपड़े तक फट गए।
पुलिस ने मामले में अधिवक्ता कमलेश साहू और उनके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराएं 296 (अश्लील गाली-गलौज), 351(3) (जान से मारने की धमकी), 115(2) (मारपीट), और 3(5) (सामूहिक हमला) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
इस प्रकरण में अधिवक्ता कमलेश साहू से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।