भाटापारा की बेटी ने रचा इतिहास, बनीं मिस इंडिया यूनिवर्स 2025


भाटापारा, 18 जून (CG ई खबर|प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल)

छत्तीसगढ़ के छोटे से कस्बे भाटापारा की दामिनी देवांगन ने मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। यह प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता गोवा के कैडोलिम बीच स्थित होटल सोनेस्टा इन में आयोजित की गई थी, जहां देशभर की प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए दामिनी ने विजयी ताज अपने नाम किया।

जनवरी 2025 में मिस छत्तीसगढ़ का ताज जीतने के बाद दामिनी ने राष्ट्रीय स्तर पर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनकी जीत न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे भाटापारा और छत्तीसगढ़ के लिए एक गर्व का विषय है।

मध्यम वर्गीय परिवार से निकलकर रचा इतिहास

दामिनी का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता नारायण देवांगन भाटापारा में एक छोटी दुकान चलाते हैं और मां एक गृहिणी हैं। दामिनी के दो छोटे भाई भी हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद दामिनी ने बड़े सपने देखे और उन्हें साकार करने की हिम्मत दिखाई।

शिक्षा और पेशेवर उपलब्धियां

वर्तमान में दामिनी एमबीए की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। इसके साथ ही वे एक फार्मासिस्ट और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट भी हैं। मॉडलिंग की दुनिया में उन्होंने जनवरी 2025 में कदम रखा और अपनी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से जल्दी ही खुद को साबित कर दिया।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना

दामिनी अब भारत के लिए मिस वर्ल्ड 2026 का खिताब जीतना चाहती हैं। साथ ही वे ब्रांड एंबेसडर बनने, फैशन शोज, विज्ञापन और ब्रांड शूट्स में काम करने की इच्छुक हैं।

सम्मान और समर्थन

दामिनी की इस ऐतिहासिक जीत पर भाटापारा विधायक इंद्र साव ने उनके घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
दामिनी ने इस मौके पर कहा, “मैंने हमेशा दूसरों को आइडल माना, अब चाहती हूं कि लोग मुझे देखकर आगे बढ़ें।”

दामिनी की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी को यह संदेश देती है कि सच्ची लगन, मेहनत और आत्मविश्वास के साथ कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad