महंत मोहल्ला में पेयजल संकट से राहत: 110 फीट गहराई तक हुआ बोर, 80 फीट में मिला पानी
कोरबा।(CG ई खबर|प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल) गेवरा बस्ती के वार्ड क्रमांक 26 अंतर्गत महंत मोहल्ला में पेयजल संकट को दूर करने के लिए बोर की खुदाई का कार्य सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्य वार्ड पार्षद श्री प्यारे लाल दिवाकर की पहल पर किया गया। बोर की खुदाई कुल 110 फीट तक की गई, जिसमें 80 फीट की गहराई पर ही पानी की उपलब्धता मिल गई, जो कि स्थानीय लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर है।
महंत मोहल्ला में कुछ दिन पहले ही सीसी रोड का निर्माण कार्य पूरा किया गया था। साथ ही वार्ड के अन्य इलाकों में भी खराब बोर मशीनों को बदला गया है। पार्षद श्री दिवाकर अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर निरंतर सक्रिय हैं और प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रहे हैं।
स्थानीय रहवासियों ने पेयजल की सुविधा बहाल होने पर प्रसन्नता जताई और पार्षद के प्रयासों की सराहना की। इस तरह के प्रयासों से क्षेत्र में विकास की गति और जनसुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है।