जांजगीर-चांपा। जिले के बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत खपरीडीह गांव की एक आरा मिल में जांच के लिए भेजी गई वन विभाग की उड़नदस्ता टीम की करतूत ने विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच की जगह शराब पार्टी करते कर्मचारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, आरा मिल में अनियमितताओं की जांच के लिए वन विभाग की टीम भेजी गई थी, लेकिन वहां जांच की बजाय टीम के कुछ सदस्य वर्दी में ही शराब पार्टी करते नजर आए। वायरल हुई तस्वीरों के बाद संबंधित कर्मचारियों की डॉक्टरी जांच कराई गई, जिसमें 5 कर्मचारियों द्वारा शराब सेवन की पुष्टि हुई है।
DFO हिमांशु डोंगरे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ जल्द ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्दी में ड्यूटी के दौरान शराब सेवन करना अत्यंत निंदनीय है और इसकी वजह से विभाग की प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुंची है।
मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में भी वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि DFO द्वारा की जाने वाली कार्रवाई कितनी कठोर और प्रभावी होगी।