पाली (कोरबा), 27 जून 2025 – (CG ई खबर) पाली विकासखंड अंतर्गत आठ ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु नई संचालक संस्थाओं के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), पाली, जिला कोरबा द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है।
यह प्रक्रिया छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के खंड-9 के अंतर्गत निर्धारित नियमों एवं शर्तों के अनुसार की जाएगी। जिन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु रिक्तता है, वे हैं – जेमरा, सेन्द्रीपाली, परसदा, अण्डीकछार, कोरबी, बारीउमराव, मुंगाडीह एवं कर्रानवापारा।
राज्य शासन द्वारा अधिकृत संस्थाएं – वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्प्स), ग्राम पंचायतें, महिला स्व सहायता समूह, वन सुरक्षा समितियां, एवं अन्य सहकारी समितियां, जो छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 या छत्तीसगढ़ स्वायत्त सहकारिता अधिनियम 1999 के अंतर्गत पंजीकृत हैं, आवेदन कर सकती हैं।
इच्छुक और पात्र संस्थाएं 04 जुलाई 2025 तक कार्यालयीन समय में अनुविभागीय अधिकारी (रा.), पाली, जिला कोरबा के कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन जमा कर सकती हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।