अमरोहा (उत्तर प्रदेश), 29 जून —(CG ई खबर) उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। यहां एक पिता ने अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या करवा दी — वह भी सुपारी देकर। घटना रजबपुर थाना क्षेत्र के मढैय्या गांव की है, जहां 23 जून को एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी।
जांच में मृतक की पहचान गालिबयाडा निवासी दीपक के रूप में हुई। शुरू में उसके पिता सतेन्द्र ने अनजान लोगों पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस की बारीकी से की गई तहकीकात में बड़ा खुलासा हुआ। हत्या की इस खौफनाक साजिश का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि खुद उसका पिता निकला।
पुलिस के अनुसार, सतेन्द्र अपने बेटे की शराब की लत और एक महिला से चल रहे प्रेम संबंध से बेहद परेशान था। आए दिन घर में संपत्ति और महिला को लेकर विवाद होता था। इसी तनाव से तंग आकर सतेन्द्र ने बेटे की हत्या की योजना बनाई और अपने दोस्त उमर को 1 लाख 70 हजार रुपये की सुपारी दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि 22 जून की रात जब दीपक नशे की हालत में था, उसे नहर किनारे ले जाया गया। वहां पहले फावड़े से हमला किया गया, फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। पहचान मिटाने के लिए उसके कपड़े उतार दिए गए और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया।
पुलिस और एसओजी टीम ने 48 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि समाज में रिश्तों की बदलती संवेदनाओं पर भी एक कड़ा सवाल खड़ा करता है।