कोरबा, 29 जून।(CG ई खबर) कोरबा जिले के करतला थाना अंतर्गत ग्राम बोतली के समीप एक युवक का शव खेत में फांसी पर लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान ग्राम बोतली निवासी सांझी लाल पिता राम सिंह राठिया (18 वर्ष) के रूप में की गई है। शव ग्राम चैनपुर के एक खेत में पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से बने फंदे पर झूलता हुआ पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही करतला थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू करवाई। संदेहास्पद परिस्थिति को देखते हुए पुलिस ने वैज्ञानिक अधिकारियों को भी बुलाया है। शुरुआती जांच के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
युवक की मौत को लेकर परिजन भी संदेह जता रहे हैं। उनका कहना है कि सांझी लाल किसी परेशानी में नहीं था, ऐसे में यह आत्महत्या नहीं बल्कि किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पूरे गांव में शोक की लहर और सन्नाटा छाया हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।