ads

थवाईत नर्सिंग होम में हंगामा, वरिष्ठ चिकित्सक से मारपीट

कोरबा में डॉक्टर से मारपीट का मामला: इलाज से असंतुष्ट परिजन ने की हाथापाई


कोरबा, 20 जून (CG ई खबर |प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल)। कोसाबाड़ी क्षेत्र स्थित थवाईत नर्सिंग होम में गुरुवार को एक अप्रिय घटना सामने आई, जब सुप्रसिद्ध चिकित्सक और नर्सिंग होम संचालक डॉ. सुबोध थवाईत के साथ एक मरीज के परिजन ने मारपीट की।

मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति अपने बच्चे का इलाज डॉ. सुबोध से करवा रहा था। उसका आरोप है कि उपचार के बावजूद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उसे रायपुर रेफर करना पड़ा। रायपुर में काफी प्रयासों के बाद बच्चे की जान बचाई जा सकी। इसी बात को लेकर वह व्यक्ति आक्रोशित हो गया और नर्सिंग होम पहुंचकर डॉक्टर से पहले बहस की, फिर उत्तेजना में आकर हाथापाई कर डाली।

डॉ. सुबोध थवाईत ने इस पूरे घटनाक्रम की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी है। फिलहाल आरोपी की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है और न ही यह पता चल पाया है कि वह किस स्थान का निवासी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है और आरोपी के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

इस घटना की चिकित्सा जगत सहित सामाजिक संगठनों द्वारा तीखी आलोचना की जा रही है। वरिष्ठ चिकित्सक के साथ हुई मारपीट को लेकर चिकित्सक संघ और समाज के अन्य वर्गों ने कड़ी निंदा की है और चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad






Below Post Ad

ADS