रायपुर, रविवार: राजधानी के मरीन ड्राइव चौक पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब तिरंगा यात्रा के दौरान एक विशालकाय होर्डिंग का लोहे का फ्रेम अचानक गिर पड़ा। इस हादसे में दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि गनीमत रही कि कारों में सवार लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद इलाके में कुछ देर के लिए ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया।
पुराने होर्डिंग बन रहे जानलेवा खतरा
बारिश और आंधी-तूफान के मौसम में शहरभर में लगे पुराने और जर्जर होर्डिंग जानलेवा खतरा बनते जा रहे हैं। निगम प्रशासन ने पिछले महीने होर्डिंग स्ट्रक्चर्स की जांच और एड फर्मों से सुरक्षा प्रमाणपत्र जमा कराने की बात कही थी, लेकिन यह अभियान शुरुआती सक्रियता के बाद ठंडे बस्ते में चला गया।
सैकड़ों होर्डिंग हादसों को दे रहे न्योता
शहर में जगह-जगह लगे सैकड़ों झुके हुए और कमजोर होर्डिंग प्रशासन की अनदेखी के चलते किसी बड़ी अनहोनी को न्योता दे रहे हैं। मरीन ड्राइव की घटना ने एक बार फिर यह सवाल उठाया है कि आखिर नगर निगम कब तक हादसे के इंतजार में बैठा रहेगा?
सख्त कार्रवाई की जरूरत
शहरवासियों की सुरक्षा को देखते हुए अब आवश्यक हो गया है कि प्रशासन तत्काल सभी विज्ञापन स्ट्रक्चर्स की दोबारा जांच कराए और जो भी असुरक्षित पाए जाएं, उन्हें हटवाया जाए। वरना अगली बार कोई बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता है।
स्थानीय निवासी बोले: “हम रोज इस रास्ते से गुजरते हैं। आज अगर स्कूल बसें या भीड़ होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रशासन को अब नींद से जागना होगा।”