कोरबा, 24 जून 2025 (CG ई खबर) – कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में विकास कार्यों में लापरवाही और देरी पर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा।
सेतु विभाग पर नाराजगी, कारण बताओ नोटिस के निर्देश
कलेक्टर ने सुनालिया नहर पुल के पास अंडरपास निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान वर्क टेंडर जारी न होने पर सेतु विभाग पर नाराजगी जाहिर की। एक वर्ष पूर्व प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बावजूद कार्य प्रारंभ न होने पर उन्होंने विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मानसून पूर्व डायरिया और सर्पदंश की रोकथाम के निर्देश
बरसात के मौसम को देखते हुए कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को जल जनित बीमारियों और सर्पदंश की रोकथाम के लिए पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों और पीवीटीजी बस्तियों में समय रहते जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही एंटीवेनम की उपलब्धता हर स्वास्थ्य केंद्र में बनाए रखने को कहा गया।
अधूरे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
कलेक्टर ने अधूरे शाला भवनों, पंचायत भवनों और अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद सीईओ को कार्यों की प्रगति बढ़ाने, अधिक श्रमिक लगाने और समांतर कार्य संचालित करने के लिए कहा।
डीएमएफ से स्वीकृत लेकिन अप्रारम्भ कार्य होंगे निरस्त
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि तीन माह पूर्व डीएमएफ से स्वीकृत लेकिन आज तक प्रारंभ नहीं हुए कार्य निरस्त किए जाएंगे। साथ ही 1 जनवरी 2024 से पूर्व स्वीकृत अपूर्ण कार्यों वाले ग्राम पंचायतों में नए कार्यों की स्वीकृति पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
शिक्षा, आंगनबाड़ी और विद्युत व्यवस्था पर भी दिए निर्देश
उन्होंने जुलाई से स्कूलों में मिड-डे मील की व्यवस्था सुनिश्चित करने, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए गैस सिलेंडर की आपूर्ति और विद्युत विहीन बस्तियों में बिजली पहुंचाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों की प्रगति बढ़ाने पर जोर दिया।
विभागीय लापरवाही पर जांच तेज करने के निर्देश
बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति के साथ लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को अधिकारी-कर्मचारी से संबंधित जांच कार्य शीघ्र पूर्ण कराने को कहा।
बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, डीएफओ श्री कुमार निशांत, निगमायुक्त श्री आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश नाग सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।