शिक्षण सत्र की तैयारी को लेकर कलेक्टर की बड़ी बैठक, शाला प्रवेशोत्सव से लेकर शिक्षकों की नियुक्ति तक दिए महत्वपूर्ण निर्देश


कोरबा, 14 जून 2025/ 
नए शिक्षण सत्र की तैयारी को लेकर कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शाला प्रवेशोत्सव, स्कूलों की साफ-सफाई, नास्ता वितरण, शिक्षकों की नियुक्ति समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि 16 जून से पहले सभी स्कूलों की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी से पहली बार स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चों को शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर जाति प्रमाण पत्र वितरित कराने के निर्देश भी दिए।

01 जुलाई से स्कूलों में नास्ता वितरण शुरू किया जाएगा, इसके लिए आवश्यक तैयारियों को समयसीमा में पूर्ण करने को कहा गया। साथ ही नास्ता वितरण और गैस सिलेंडर की व्यवस्था हेतु नए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया। इस सत्र से रसोईयों के मानदेय में ₹1000 प्रति माह की वृद्धि किए जाने की घोषणा भी कलेक्टर ने की।

बैठक में हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में लंबित याचिका प्रकरणों एवं शिक्षकों के अभ्यावेदनों के निराकरण की दिशा में भी स्पष्ट निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रकरणों का पुनरीक्षण कर समिति से जल्द से जल्द निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों की सूची शीघ्र दें
कलेक्टर ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राइमरी से लेकर हाई स्कूल तक विषयवार शिक्षकों की आवश्यकता वाली स्कूलों की सूची तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि शिक्षण सत्र प्रारंभ होते ही अतिथि शिक्षकों या व्याख्याताओं की नियुक्ति की जा सके

उन्होंने विगत सत्र के परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते हुए कमजोर परिणाम वाले विद्यालयों में विशेष सुधारात्मक प्रयासों की आवश्यकता जताई। साथ ही रायपुर के एलेन कोचिंग संस्थान में नीट/जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों के समय पर स्कूल में प्रवेश सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने जिले में स्थापित हो रहे एस्ट्रॉनॉमी लैब के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनके बेहतर क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश नाग, जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी. पी. उपाध्याय, जिला मिशन समन्वयक श्री मनोज पांडे, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad