छत्तीसगढ़, कोरबा | 5 जून 2025 (CG ई खबर छत्तीसगढ़ राज्य ब्यूरो चीफ ओम प्रकाश पटेल)
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता और हरित वातावरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) श्रीमती ज्योत्सना टोप्पो की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर वन विभाग की टीम, पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, महामंत्री हनुमान पांडे तथा पार्षद राकेश अग्रवाल भी शामिल हुए।
पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने इस अवसर पर कहा कि, “यह अभियान सिर्फ एक पौधा लगाने का कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारी धरती माता और अपने जीवनदायिनी पर्यावरण के प्रति एक श्रद्धांजलि है। हमें अपने बच्चों के लिए एक स्वच्छ और हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करना है।”
कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण करने के साथ-साथ सभी उपस्थित लोगों ने यह संकल्प भी लिया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी, ताकि वे पूरी तरह विकसित हो सकें।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ द्वारा पालिका कर्मचारियों को पौधों का वितरण भी किया गया, ताकि वे अपने-अपने निवास स्थानों और मोहल्लों में पौधारोपण कर इस अभियान को और व्यापक बना सकें।