विकास नगर कुसमुंडा में KCPL रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य आयोजन
कोरबा, 11 जून 2025 – विकास नगर, कुसमुंडा में 10 जून की रात्रि को KCPL (Kusmunda Cricket Premier League) रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। खेल प्रेमियों और युवाओं में जोश व उत्साह से भरपूर यह आयोजन क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का एक सराहनीय प्रयास रहा।
टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ, जिनमें बाँकी मोंगरा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद श्री प्यारेलाल दिवाकर, पार्षद वार्ड नं. 27 श्री इंद्रजीत बिंझवार, वार्ड क्रमांक 28 के श्री श्रवण यादव, श्री दिनेश साहू, हिमशिखर, तथा अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और टूर्नामेंट की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार ₹31,000/- (प्रायोजक: दिनेश साहू) तथा द्वितीय पुरस्कार ₹21,000/- (प्रायोजक: हिमशिखर) निर्धारित किया गया है। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एंट्री फीस ₹2,500/- रखी गई है।
आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में स्थानीय टीमों के साथ-साथ बाहर से भी टीमें भाग ले रही हैं। यदि आप क्रिकेट के प्रति उत्साही हैं या अपनी टीम को इस मंच पर लाना चाहते हैं, तो आयोजकों से संपर्क कर सकते हैं।
KCPL टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का माध्यम है, बल्कि युवाओं को नशा मुक्त, अनुशासित और स्वास्थ्यवर्धक जीवन की ओर प्रेरित करने का भी एक सशक्त प्रयास है।