मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन : पुलिस संरक्षण में अत्याचार? भाजपा नेत्री के खिलाफ SC/ST एक्ट में कार्रवाई की मांग


शहर की सड़कों पर उबाल, चौक-चौराहों पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

भाजपा नेत्री पर युवक से मारपीट, जातिसूचक गालियां व फिरौती मांगने का आरोप

पुलिस संरक्षण में घटना, सीएम को सौंपा गया ज्ञापन

कोरबा, 12 जून 2025 (CG ई खबर : छ.ग. राज्य ब्यूरो चीफ : ओम प्रकाश पटेल)

कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में भाजपा नेत्री ज्योति महंत एवं उनके सहयोगियों द्वारा एक युवक बलवान सिंह कंवर से कथित मारपीट, जातिसूचक गाली-गलौच, फिरौती मांगने और झूठे केस में फंसाने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस संबंध में आदिवासी समाज प्रतिनिधियों द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

ज्ञापन में बताया गया कि 7 जून 2025 को शाम 4:30 बजे बलवान सिंह कंवर हरदीबाजार से बैल खरीदकर घर लौट रहा था, तभी गजरा रावणभांठा के पास एक मेहंदी रंग की कार से भाजपा नेत्री ज्योति महंत अपने साथियों के साथ पहुंचीं। वहां उन्होंने बलवान सिंह पर रास्ता जाम करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी।

बलवान सिंह ने माफी मांगी, फिर भी उसे जबरन मोटरसाइकिल में बैठाकर बांकीमोंगरा थाना ले जाया गया, जहां उसके साथ जातिसूचक गालियां दी गईं और लात-घूंसों से पीटा गया। यह पूरी घटना थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने हुई।

पीड़ित बलवान सिंह ने आरोप लगाया कि थाने में ज्योति महंत और उनके सहयोगियों ने उसे झूठे छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी दी और 20,000 रुपये की मांग की। मजबूर होकर उसने रिश्तेदारों से 4,500 रुपये जुटाकर उन्हें दिए, तब जाकर उसे छोड़ा गया।



मुख्य मांगें –

  1. घटना की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर SC/ST एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।
  2. बलवान सिंह कंवर को सुरक्षा और न्याय दिलाया जाए।
  3. पुलिस की भूमिका की भी जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो।
  4. झूठे छेड़छाड़ के मामले को तत्काल खारिज किया जाए।
  5. आदिवासी समाज की सुरक्षा की गारंटी दी जाए।

ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो सर्व आदिवासी समाज और कंवर समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। चौक-चौराहों पर उग्र आंदोलन, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad