कोरबा, (CG ई खबर कोरबा: ) 30 जुलाई 2025: कोरबा जिले के बनवार गांव में सोमवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। मोटर पंप निकालते वक्त अचानक धंसे कुएं में दबे तीनों लोगों के शव 26 घंटे बाद SDRF की टीम ने बाहर निकाले। पहले पिता, फिर मां और बेटे की लाशें निकाली गईं। तीनों की मौत की पुष्टि होते ही गांव में कोहराम मच गया।
परिवार के सदस्य और ग्रामीण शवों को देखकर फूट-फूट कर रो पड़े। बताया जा रहा है कि शव करीब 25 फीट गहराई में मलबे के नीचे दबे हुए थे। SDRF ने रात ढाई बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था, लेकिन लगातार बारिश और मिट्टी धंसने के कारण अभियान रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह से फिर ऑपरेशन शुरू हुआ। टीम ने कुएं के समानांतर खुदाई कर शवों को सुरक्षित बाहर निकाला।
🕯️ घटना का क्रम:
29 जुलाई की सुबह पति-पत्नी और उनका बेटा कुएं से मोटर पंप निकालने की कोशिश कर रहे थे। अचानक कुआं धंस गया और तीनों मलबे में समा गए। सूचना मिलते ही प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची।
📍 स्थिति अब:
गांव में मातम पसरा है, परिजनों के आंसू थम नहीं रहे। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मुआवजे और मदद का भरोसा दिया है।