रायगढ़, 1 जुलाई 2025 (CG ई-खबर)। फर्जी बीमा पॉलिसी के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीएनबी मेटलाइफ कंपनी के नाम पर झूठे दस्तावेज तैयार कर पीड़ित से रकम वसूली और पूरे पैसे को अपने निजी खाते में जमा कर लिया।
कोतवाली पुलिस को 28 जून को बलबीर शर्मा (64 वर्ष), निवासी गजानंदपुर कॉलोनी, रायगढ़ की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के अनुसार, वर्ष 2020 में पंजाब नेशनल बैंक, रायगढ़ शाखा में रकम जमा करते समय बलबीर शर्मा की मुलाकात उनके परिचित के माध्यम से निकेश कुमार पांडेय नामक व्यक्ति से हुई, जो खुद को पीएनबी मेटलाइफ का मैनेजर बता रहा था। निकेश ने निवेश पर अच्छे लाभ का झांसा देकर बलबीर शर्मा की पत्नी बाला देवी शर्मा के नाम पर 5 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी कराने की बात कही और चेक व जरूरी दस्तावेज हासिल कर लिए।
कुछ दिनों बाद आरोपी ने बीमा दस्तावेज सौंपे, लेकिन जब पांच साल बाद पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर बलबीर शर्मा 17 जून 2025 को लाभ प्राप्त करने बैंक पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि संबंधित पॉलिसी नंबर के तहत कोई बीमा पॉलिसी जारी ही नहीं हुई है। दस्तावेज पूरी तरह फर्जी निकले।
शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी निकेश कुमार पांडेय (41 वर्ष), निवासी वीर सावरकर नगर, हीरापुर टाटीबंध, रायपुर के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन व टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को रायपुर से हिरासत में लिया।
पूछताछ में निकेश ने अपना अपराध स्वीकारते हुए बताया कि उसने निवेश की राशि कंपनी में न डालकर सीधे अपने बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में जमा कर निजी उपयोग में ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। मामले की आगे जांच जारी है।