दुर्ग, छत्तीसगढ़ (CG ई खबर): दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसपी टाउनशिप से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी 8 वर्षीय मासूम बेटी के साथ आत्मदाह कर लिया। मां-बेटी की अधजली लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही नंदनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
मृतिका की पहचान जागेश्वरी साहू और उनकी बेटी दिव्यांशी साहू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, जागेश्वरी साहू छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं और बीएसपी से रिटायर्ड पिता सीताराम साहू के साथ टाउनशिप क्षेत्र में रह रही थीं।
जागेश्वरी का विवाह 8 साल पूर्व धमतरी निवासी रामकृष्ण साहू से हुआ था, जो पेशे से फोटोग्राफर है। विवाह के कुछ वर्षों बाद ही पति-पत्नी के बीच आर्थिक तंगी और प्रताड़ना को लेकर विवाद गहराने लगा। पति के अत्याचारों से परेशान जागेश्वरी करीब 5 साल पहले मायके लौट आईं थीं। दोनों के बीच तलाक का मामला धमतरी न्यायालय में विचाराधीन है, साथ ही महिला ने भरण-पोषण के लिए भी कोर्ट में याचिका दायर की थी।
पुलिस के अनुसार, जागेश्वरी बीते कुछ समय से मानसिक तनाव और डिप्रेशन से जूझ रही थीं। आशंका जताई जा रही है कि इसी अवसाद की स्थिति में उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
दुर्ग एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि मृतका बीते पांच सालों से पति से अलग रह रही थी और अपनी बेटी के साथ पिता के घर में रहकर जीवनयापन कर रही थी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।
यह हृदय विदारक घटना न केवल एक मां-बेटी की दर्दनाक मौत की कहानी है, बल्कि घरेलू हिंसा और मानसिक अवसाद जैसे गंभीर विषयों पर भी सवाल खड़े करती है।