कोरबा न्यूज़ | (CG ई खबर प्रमुख संपादक: ओम प्रकाश पटेल) कटघोरा/कोरबा: विकासखंड कटघोरा के ग्राम मुढ़ाली स्थित शासकीय हाई स्कूल में गणित विषय के शिक्षण कार्य में गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। विद्यालय में पदस्थ गणित विषय के व्याख्याता श्री जवाहर लाल गुप्ता मुख कैंसर से पीड़ित हैं। बीमारी के चलते वे भले ही विद्यालय में उपस्थित रहते हैं, किंतु बोलने में असमर्थता के कारण पढ़ाने में पूरी तरह अक्षम हो चुके हैं। इससे गणित विषय की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
इस स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणजनों ने छात्रहित में जिला प्रशासन से जल्द अतिथि गणित व्याख्याता की नियुक्ति की मांग की है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को पूर्व में अवगत कराया जा चुका है, वहीं अब जिलाधीश कोरबा को भी ज्ञापन सौंपकर शीघ्र नियुक्ति की गुहार लगाई गई है।
ग्रामीणों और पालकों का कहना है कि छात्रों की पढ़ाई बाधित होने से उनका भविष्य संकट में है, अतः जल्द वैकल्पिक व्यवस्था आवश्यक है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मांग पर कितनी शीघ्र कार्रवाई करता है।