बांकीमोंगरा, (CG ई खबर): सावन माह के दूसरे सोमवार को नगर के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के वार्ड क्रमांक 10, एसईसीएल अस्पताल के समीप स्थित शिव मंदिर प्रांगण में भव्य भोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिव मंदिर समिति एवं शिव परिवारों द्वारा आयोजित इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से शिव पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। भोग वितरण के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा स्वयं मंदिर पहुंचीं। उन्होंने शिव आराधना कर पूजा-अर्चना की और फिर श्रद्धालुओं के साथ मिलकर भोग प्रसाद वितरण में हिस्सा लिया। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि सावन सोमवार जैसे आयोजनों से धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता को बल मिलता है।
शिव मंदिर समिति के सदस्यों एवं स्थानीय शिवभक्तों ने भी आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी की उत्साहपूर्वक भागीदारी देखने को मिली।