धरमपुर गौतम साइकिल स्टोर के सामने वाली गली कीचड़ से हुई बदहाल, आमजन को हो रही भारी परेशानी
बांकी मोंगरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं. 28, धरमपुर गेवरा बस्ती स्थित गौतम साइकिल स्टोर के सामने वाली मुख्य गली इन दिनों बदहाली का शिकार हो चुकी है। यह गली पूर्व पार्षद अजय प्रसाद के आवास मार्ग से जुड़ी हुई है, जो कि न तो उनके कार्य काल मे बना और अभी जब श्रवण यादव जो कि नए पार्षद पदस्थ हुए है उनसे बात करने पर उन्होंने कहा कि जल्द इसका निर्माण करवाएंगे
बरसात के मौसम में गली में भारी कीचड़ और मिट्टी भर जाने से लोगों का आना-जाना दुर्भर हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे रोज इस कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर हैं, जिससे कई बार फिसल कर गिरने की घटनाएं हो रही हैं। यही नहीं, इस मार्ग से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों को भी फिसलन और गाड़ी फंसने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
गली की हालत इतनी खराब हो गई है कि आसपास के रहवासियों को कीचड़ से दुर्गंध और बीमारियों का डर भी सता रहा है। बताया गया कि वार्ड पार्षद श्रवण यादव को इस संबंध में जानकारी दी जा चुकी है, फिर भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय निवासी सरोज कुमार साहू ने बताया कि इस गली से होकर मुख्य मार्ग तक पहुंचना ही एकमात्र विकल्प है। पूर्व में कुछ दूर तक सीसी रोड का निर्माण हुआ था, लेकिन करीब 90 मीटर का हिस्सा अब भी अधूरा है। ऐसे में यदि समय रहते इस मार्ग की मरम्मत नहीं की गई, तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका से नागरिकों ने जल्द से जल्द इस गली की मरम्मत और नवनिर्माण की मांग की है।