बांकीमोंगरा के बाकी साइड हाईस्कूल में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्षा श्रीमती सोनी विकास झा रहीं शामिल


बांकीमोंगरा, 10/07/2025 : (CG ई खब)
 नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अंतर्गत बाकी साइड हाईस्कूल में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की अध्यक्षा श्रीमती सोनी विकास झा ने विशेष रूप से शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत नवप्रवेशी बच्चों के तिलक एवं मिठाई वितरण से हुई, जिसमें अध्यक्षा श्रीमती झा ने बच्चों का आत्मीय स्वागत किया। इसके साथ ही कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें और गणवेश वितरित किए गए।


सभा को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्षा श्रीमती सोनी विकास झा ने कहा, “स्कूल जीवन ही सफलता की पहली सीढ़ी है। विद्यार्थी जीवन में परिश्रम, अनुशासन और गुरुजनों का आदर सबसे आवश्यक है। पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी हैं।” उन्होंने स्कूल में प्राचार्य कक्ष के निर्माण और मंच निर्माण की घोषणा कर उपस्थितजनों से खूब तालियां बटोरी।

कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें बांकीमोंगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री उदय शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अजीत कैवर्त, शाला समिति अध्यक्ष श्री हनुमान प्रसाद पांडेय, विधायक प्रतिनिधि श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत और वार्ड पार्षद पति श्री हरीश सायतोड़े प्रमुख रहे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को तिलक कर मिठाई खिलाई गई और सामूहिक भोज (न्यौता भोज) का आयोजन भी किया गया। साथ ही पालिका अध्यक्षा व अन्य अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में ‘मां के नाम पौधारोपण’ कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।


इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह और उल्लास देखने को मिला। पूरे कार्यक्रम में शिक्षा के प्रति जागरूकता और संस्कार का सुंदर संगम देखने को मिला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad