कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल बोले—शिक्षा से साकार होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना

शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन, बच्चों को वितरित की गईं शैक्षणिक सामग्री

कुसमुंडा, 11 जुलाई 2025: (CG ई खबर प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल) ज्ञान मंदिर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गेवरा बस्ती बरपाली में शुक्रवार को शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि भाजपा नेता विकेश झा ने अध्यक्षता की।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। विद्यालय के प्राचार्य चेतन शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया।

मुख्य अतिथि प्रेमचंद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को रुचि एवं कौशल आधारित शिक्षा मिल रही है, जिससे आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा, "लक्ष्य तय करें और मेहनत से आगे बढ़ें, शिक्षा ही सफलता की कुंजी है।"

भाजपा नेता विकेश झा ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा, "शिक्षा से ही जीवन में उजियारा आता है और समाज में पहचान बनती है। बिना शिक्षा के जीवन में आगे बढ़ना कठिन है।"

इस अवसर पर स्कूली बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा कॉपी, पेंसिल, रबर व कटर वितरित किए गए। वहीं, स्कूल के शिक्षकों को डायरी एवं पेन देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकेश झा, सुखदीप सिंह, सुनीता पटले, गुरदीप सिंह, नागेंद्र सिंह, राजेश पटेल, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य चिंतामणि कौशिक, रामेश्वर सोनी, रितेश सिंह, अभिलाष यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विद्यालय स्टाफ से सरिता सिंह, केसर सारथी, निर्मलजीत कौर, धन रात्रे, सुमन मैडम, सिद्धि अरुण, शारदा रेनू, प्रियंका सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. लाइक मन ला 10-20 वाला कॉपी 1-1 नग सब विद्यार्थी ला दे के स्पेशल फोटो खिंचाए म बहुत बढ़िया लागथे ऐसे हे भ्रष्ट नेता आऊ सरकार मन।

    जवाब देंहटाएं

Top Post Ad

Below Post Ad