कोरबा, 11 जुलाई (CG ई-खबर)। शहर में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस, कलेक्टर कार्यालय और नगर निगम पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि पॉम मॉल समेत उन सभी स्थानों पर सख्त कार्रवाई की जाए, जहां युवाओं को बैठाकर नशा परोसा जा रहा है।
ज्ञापन में कहा गया कि आधुनिकता की आड़ में युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आ रहा है, जिससे शहर का माहौल लगातार बिगड़ रहा है। हाल के दिनों में नशे में धुत युवक-युवतियों का सड़कों पर उत्पात मचाना आम बात हो गई है। इसी को लेकर संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि ONC सहित अन्य ऐसे सभी स्थानों पर कार्रवाई की जाए, ताकि असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
भाजपा नेत्री ऋतु चौरसिया ने भी इस अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति बेहद गंभीर समस्या है, जिस पर प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्व शहर की शांति के लिए खतरा बन रहे हैं।
वहीं, समाजसेवी राणा घोष ने चेतावनी दी कि यदि 10 दिनों के भीतर प्रशासन उचित कदम नहीं उठाता, तो संगठन जन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि नशे पर रोक लगाने की इस मांग को लेकर प्रशासन कितना गंभीर है।
शहर में अब यह मुद्दा गर्मा गया है, और सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।