ads

बांकी मोंगरा सड़क घोटाले पर बवाल: पत्रकार महासंघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, डिप्टी सीएम को भी दी थी शिकायत


कोरबा, 10 जुलाई 2025 (CG ई खबर | प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल)। 
सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ कोरबा कोर कमेटी द्वारा नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा के वार्ड क्रमांक 25, गेवरा बस्ती बरपाली मोहल्ला में हुए सड़क निर्माण घोटाले को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से महासंघ ने जिले के आला अधिकारियों से सड़क निर्माण में हुए भारी अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, यह मामला विगत कुछ दिनों से सुर्खियों में है। 2 जुलाई को सामने आए इस प्रकरण में वार्ड क्रमांक 25 में चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय नागरिकों ने जमकर नाराजगी जाहिर की थी। लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कर मानकों की अनदेखी की जा रही है।


सूत्रों के मुताबिक, सड़क की मोटाई कहीं 2 इंच, कहीं 3 इंच और कहीं 5 इंच बताई जा रही है, जिससे इसकी गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। इसके अलावा, सड़क की मजबूती के लिए जरूरी वाइब्रेटर मशीन का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर मजदूरों से पूछताछ में सामने आया कि "वाइब्रेटर चलाने वाला नहीं है", वहीं मौके पर मशीन भी नदारद रही।


मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद तेजप्रताप सिंह ने पहले भी इस मामले की शिकायत नगर पालिका में की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मामले में ठेकेदार के तौर पर दिलीप दास का नाम सामने आया है, जो स्वयं वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद और नगर पालिका के पीआईसी सदस्य हैं। साथ ही, जांच में उमेश राठौर का भी नाम जुड़ने से ठेकेदारी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जब छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव बांकी मोंगरा क्षेत्र के दौरे पर आए थे, तब भी सर्व पत्रकार एकता महासंघ द्वारा इस सड़क घोटाले को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया था। उस दौरान भी संगठन ने इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग की थी।



ज्ञापन सौंपते समय सर्व पत्रकार एकता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद बंजारे, कोरबा जिला अध्यक्ष जावेद अली आज़ाद, जिला सचिव ओम प्रकाश पटेल, सह सचिव मोहन चौहान, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप राव, रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष सरिता लहरे, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार चौहान, सरस्वती मरकाम, विष्णु यादव, संतोषी महंत सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।

महासंघ ने स्पष्ट कहा कि यदि शीघ्र जांच कर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad






Below Post Ad

ADS