बांकीमोंगरा। (CG ई खबर) नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अंतर्गत स्थित सियान सदन भवन लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। इस भवन के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर मां सिद्धिदात्री जन कल्याण समिति एवं सिनियर सिटीजन क्लब के सदस्यों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा को ज्ञापन सौंपा।
विकास झा ने भवन के शीघ्र जीर्णोद्धार का आश्वासन देते हुए कहा कि “वरिष्ठ नागरिकों के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन की आवश्यकता है और इस दिशा में जल्द कार्य किया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए समिति को प्रेरित किया गया है।
इस अवसर पर समिति द्वारा विकास झा का श्रीफल भेंट कर स्वागत भी किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से मुन्ना लाल साहु, अशोक कुमार पाण्डेय, हरिशंकर दिवाकर, देवनाथ पाल, कन्हैया लाल, रोहिणी कश्यप, श्याम लाल निषाद, मुन्ना पटेल, विजय तिवारी, अनिल कुमार दुबे, प्रेम लाल साहु, पार्षद प्रमोद सोना, अनुपम महंत सहित बड़ी संख्या में वृद्धजन मौजूद रहे।
विकास झा ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि “बांकीमोंगरा की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है। आने वाले समय में विभिन्न समाजों के लिए अलग-अलग भवनों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन सुगमता से हो सके।”
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी प्रमुख त्यौहारों को सभी वरिष्ठजनों के साथ मिलकर मनाया जाएगा, जिससे समाज में सामूहिकता और सम्मान का वातावरण बना रहे।