कोरबा – (CG ई खबर|प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल) जिले के कुसमुंडा स्थित एसईसीएल (SECL) मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में आज भू-विस्थापितों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने कार्यालय परिसर के भीतर प्रदर्शन करते हुए अपनी साड़ियाँ और चूड़ियाँ उतारकर नाराजगी जताई और इस स्थिति के लिए SECL प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया।
इन महिलाओं का कहना है कि उनकी जमीन पूर्व में एसईसीएल द्वारा अधिग्रहित कर ली गई थी, लेकिन बदले में अब तक उन्हें नौकरी नहीं दी गई। इस मांग को लेकर ये महिलाएं कई बार खदान में प्रदर्शन कर चुकी हैं और एक बार खदान में ताला बंद हड़ताल भी कर चुकी हैं।
प्रदर्शनकारी महिलाओं के अनुसार, पूर्व में जब वे प्रदर्शन कर रही थी माईनस में तब थाना कुसमुण्डा व तहसीलदार की मौजूदगी में बस में इसके बाद प्रबंधन द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए 20 से 25 महिलाओं और बच्चों को जेल भेज दिया गया था। अब वही लोग मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में पहुंचकर कामकाज ठप कर आंदोलनरत हैं।
कुछ महिलाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, वे कार्यालय में ही डटी रहेंगी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रबंधन केवल आश्वासन देता है, लेकिन ठोस कार्यवाही नहीं होती।
अब देखना यह है कि इस बार SECL प्रबंधन इस आंदोलन को लेकर क्या रुख अपनाता है। प्रदर्शनकारियों की संख्या और उनका रुख देखते हुए मामला गंभीर होता जा रहा है।