नाबालिग ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम – खरीदार सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा


बिलासपुर ब्रेकिंग न्यूज़ | CG ई खबर 
बिलासपुर – शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में हुए एक घर में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग आरोपी समेत चोरी का माल खरीदने वाले व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान और नकदी भी बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार, 13 जुलाई को कमलेश साहू नामक निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 जुलाई को घर में ताला लगाकर वह सरकंडा गया था, और जब 13 जुलाई की रात घर लौटा, तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ पाया और लाल पेटी में रखे सोने-चांदी के जेवर और नगदी गायब थे।

जांच में सिरगिट्टी पुलिस को पता चला कि वारदात को एक नाबालिग आरोपी ने अंजाम दिया है। जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी किया गया सोना-चांदी कीर्ति नगर निवासी अभिषेक सोनी नामक व्यवसायी को बेच दिया गया था।

पुलिस ने आरोपी नाबालिग के कब्जे से

  • चांदी के बिछिया (2 नग)
  • नकद 25,000 रुपये
  • चोरी की रकम से खरीदा गया मोबाइल फोन
    जब्त किया।

वहीं व्यवसायी अभिषेक सोनी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि चोरी का सोना खरीदकर उसे पिघलाकर एक टुकड़े में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने यह टुकड़ा भी जब्त कर लिया है।

दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad