उरगा कोरबा : (CG ई खबर | प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल) उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर रोड, कनबेरी में सोमवार रात एक बड़ी घटना सामने आई जब कुछ युवकों ने सार्वजनिक स्थान पर पिस्टल व धारदार हथियार लहराते हुए जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं और आम नागरिकों में भारी दहशत का माहौल बन गया।
घटना 21 जुलाई की रात्रि लगभग 2:30 बजे की है, जब प्रार्थी मेघनाथ यादव कनकेश्वर धाम, कनकी शिव मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में कनबेरी बाजार के पास श्रद्धालु डीजे पर भक्ति गीतों पर झूम रहे थे, तभी विक्रम शर्मा नामक युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और डीजे की धुन पर नाचते हुए पिस्टल लहराने लगा। वहीं, उसके साथ मौजूद एक नाबालिग धारदार फरसा नुमा हथियार लहराकर लोगों को डराने लगा।
पुलिस ने तत्काल लिया संज्ञान, FIR दर्ज कर की ताबड़तोड़ कार्यवाही
प्रार्थी की शिकायत पर उरगा पुलिस ने अपराध क्रमांक 309/2025 धारा 292, 296, 3(5) बीएनएस व 4, 25(1ख)(ख), 6, 25(1)(ख), 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी:
- राहुल यादव पिता बाबू राम यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी खपरा भट्टा, वार्ड क्रमांक 21, बुधवारी बाजार, थाना सिविल लाइन, कोरबा
- विक्रम शर्मा पिता श्री अप्पु शर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी चिमनीभट्टा, टीपी नगर, कोरबा, चौकी मानिकपुर, थाना कोतवाली
तथा उनके साथ मिलकर अपराध में लिप्त चार विधि से संघर्षरत किशोरों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया।
हथियार और नकली पिस्टल जब्त
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल चेन-स्पॉकेट से बना धारदार फरसा और एक नकली लाइटर गन (पिस्टलनुमा) जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि चारों किशोरों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन
इस सफल कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री भूषण एक्का के निर्देशन में कार्य किया गया।
मुख्य भूमिका निभाने वालों में
- उप निरीक्षक राजेश तिवारी,
- उनि अजय सोनवानी,
- प्रआर रामू कुर्मी,
- प्रआर बसंत भैना,
- आरक्षक अजय यादव, नितेश तिवारी, प्रेमचंद साहू, सुशील यादव
- सैनिक शांतनु राजवाड़े शामिल रहे।
पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है।
🔸 CG ई खबर आपकी आवाज, आपकी खबरें 24x7 🔸