बांकीमोंगरा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किए करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन, पीएम आवास के लाभार्थियों को सौंपी चाबी


बांकीमोंगरा (कोरबा)। (CG ई खबर) 
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव रविवार को बांकीमोंगरा नगर पालिका क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने लगभग 2 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर जनता को बड़ी सौगात दी। कार्यक्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, कोरबा महापौर श्रीमती संजू राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा, कोरबा भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा, मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बांकीमोंगरा में 8 करोड़ रुपए की लागत से जल आवर्धन योजना के स्वीकृति की जानकारी दी, जिससे नगरवासियों को बेहतर पेयजल सुविधा मिलेगी। साथ ही 3 करोड़ रुपए के अन्य विकास कार्यों की घोषणा भी की गई।

कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के अंतर्गत बने मकानों के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी और प्रमाण पत्र सौंपे गए। साथ ही स्वच्छता अभियान में जुटी स्वच्छता दीदियों का सम्मान भी किया गया।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा की तारीफ करते हुए कहा—
"जिसके पति का नाम विकास है, उस नगर का विकास होना तय है। यहां नाम भी विकास है और काम भी विकास।"

भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने सभी अतिथियों का स्वागत कर कहा,
"प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव व मंत्री लखन लाल देवांगन के मार्गदर्शन और विधायक प्रेमचंद पटेल के सहयोग से बांकीमोंगरा को छत्तीसगढ़ का सर्वश्रेष्ठ नगर पालिका बनाएंगे, यह मेरा वादा है।"

नगरवासियों में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad