कोरबा: (CG ई खबर) बांकीमोंगरा की अंधेरे से जंग हुई खत्म, तीन दिन बाद लौटी रौशनी – भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा की पहल लाई रंग
बांकीमोंगरा क्षेत्र में बीते तीन दिनों से बिजली गुल होने के कारण नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान क्षेत्र के व्यापारीगण, आम नागरिक और जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर बिजली विभाग से लगातार संपर्क साधा और सप्लाई बहाल कराने की दिशा में प्रयास किए।
नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्ष पति और भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के जिला, संभागीय और राज्य स्तरीय अधिकारियों से निरंतर संवाद बनाए रखा। उन्होंने बिलासपुर और रायपुर के वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते हुए जल्द समाधान की मांग की।
विकास झा बीती रात स्वयं बिजली सब-स्टेशन पहुंचे और मौके पर मौजूद अधिकारियों से चर्चा कर समस्या के जल्द निवारण पर जोर दिया। हालांकि खराब मौसम और तकनीकी बाधाओं के चलते रात में ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका। लेकिन आज सुबह से ही बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरे प्रयास में जुटे रहे।
मिट्टी गीली होने से ट्रांसफार्मर लाने वाला वाहन भी फंस गया, जिससे स्थिति और कठिन हो गई, परंतु स्थानीय लोगों, व्यापारीगण और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी मुश्किलें पार की गईं। आखिरकार सुबह से चली कड़ी मशक्कत रंग लाई और दोपहर होते-होते क्षेत्र में बिजली सप्लाई सुचारु रूप से बहाल कर दी गई।
गौरतलब है कि बांकीमोंगरा सब-स्टेशन का मेन पावर ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया था। नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने के बावजूद लगातार हो रही बारिश और तकनीकी अड़चनों के कारण कार्य में देरी हो रही थी।
जन सहयोग और विकास झा की सक्रिय भागीदारी से क्षेत्रवासियों को राहत मिली है। इस पुनः बहाल हुई विद्युत आपूर्ति को लेकर स्थानीय जनता ने संतोष और आभार जताया।