बिलासपुर : सीपत में हृदय विदारक हादसा : कुएं में उतरे पिता-पुत्र, दोनों की जान गई


हृदय विदारक हादसा : बेटे को बचाने कुएं में कूदे पिता, दोनों की दर्दनाक मौत

बिलासपुर (सीपत)। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम ऊनी में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना में पिता-पुत्र की जान चली गई। घर के पीछे बने कुएं में सफाई के दौरान 14 वर्षीय बेटा गिर गया, जिसे बचाने उतरे पिता भी नहीं बच सके। इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम ऊनी निवासी कैलाश गोस्वामी (40) ने अपने घर के पीछे करीब 25 फीट गहरा रिंगनुमा कुआं खुदवाया था, जिसमें करीब 5 फीट तक पानी भरा हुआ था। बताया गया कि लंबे समय से कुएं की सफाई नहीं हुई थी, जिससे उसमें बदबू फैल रही थी और कई मरे हुए मेंढक भी थे।

सोमवार शाम करीब 5 बजे कैलाश का बेटा अंशु गोस्वामी (14), जो 9वीं कक्षा का छात्र था, कुएं की सफाई करते समय अचानक गिर गया। बेटे को गिरता देख पिता कैलाश घबरा गए और उसे बचाने के लिए कुएं में कूद पड़े, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही बाहर नहीं निकल सके। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


जहरीली गैस या करंट की आशंका

हादसे के पीछे जहरीली गैस का प्रभाव या पानी में करंट फैलने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

गांव में मातम, महिला की हालत नाजुक

घटना की सूचना पर सीपत पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और एसडीआरएफ की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए। हादसे के वक्त कैलाश की पत्नी घर के अंदर बीमार अवस्था में आराम कर रही थीं। बाहर शोर सुनकर जब वे बाहर आईं, तब उन्हें घटना का पता चला। घटना के बाद से उनकी हालत भी बेहद नाजुक है।

पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस घटना से स्तब्ध है। परिजन बदहवास हैं और गांव में शोक का माहौल है। सीपत पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस का बयान : "पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा होगा। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।"


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad