गरियाबंद (CG ई खबर): जिले के छुरा नगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां की मशहूर वेटलिफ्टर और 'गोल्डन गर्ल' के नाम से मशहूर संध्या साहू ने खुदकुशी कर ली है। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है, जब संध्या का शव उसके घर के किचन में फंदे से लटका हुआ मिला।
जानकारी के मुताबिक, यह दुखद घटना छुरा थाना क्षेत्र के आवासपारा इलाके की है। घटना के वक्त संध्या की मां नहाने गई हुई थी। जब वे नहा कर लौटीं, तो उनकी नजर किचन में फंदे से लटकी अपनी बेटी पर पड़ी। मां ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही छुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संध्या को फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि संध्या साहू ने वेटलिफ्टिंग में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड सहित 6 मेडल अपने नाम किए थे। वह कचना धुरवा महाविद्यालय में ग्रेजुएशन कर रही थी। खेल में उसके योगदान और उपलब्धियों की वजह से लोग उसे 'छुरा की गोल्डन गर्ल' के नाम से जानते थे।
फिलहाल संध्या की खुदकुशी की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
Note: अगर आप या आपके आसपास कोई मानसिक तनाव में है, तो कृपया हेल्पलाइन से संपर्क करें। आपकी मदद के लिए विशेषज्ञ मौजूद हैं।