कोरबा/छत्तीसगढ़। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुड़देवा में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना का मधुर गायन प्रस्तुत कर वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती झा, अति विशिष्ट अतिथि भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विकास झा, पार्षद श्री अश्वनी कुमार मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत, शाला समिति अध्यक्ष श्री आशाराम केंवट, युवा मोर्चा नेता श्री प्रकाश झा, श्री अनुपम दास तथा पत्रकार श्री विकास सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक कर व पुस्तकों का वितरण कर स्वागत किया गया। साथ ही विद्यालय के कक्षा 10वीं व 12वीं के टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी कुमारी झा एवं अन्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय आने, अनुशासन व मेहनत के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने शिक्षा को जीवन की दिशा बदलने वाला मूल मंत्र बताया।
कार्यक्रम का संचालन शाला के शिक्षकों द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानपाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।