रायपुर, 14 जुलाई (CG ई खबर)।
नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा गिरफ्तार
फेसबुक के माध्यम से पहचान बनाकर युवती को नौकरी लगाने का झांसा देने और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता कांकेर निवासी है, जिसने 13 जुलाई को थाना डी.डी. नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने खुद को पुलिस विभाग में कार्यरत बताते हुए युवती को भरोसे में लिया। फिर 3 अक्टूबर 2024 को उसे कांकेर से रायपुर बुलाकर बस स्टैंड से अपनी गाड़ी में बैठाया और इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित एक खाली मकान में ले गया। वहां पीड़िता को जूस पिलाया, जिसे पीने के बाद वह बेसुध हो गई। इसी हालत में आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।
होश में आने पर पीड़िता को आरोपी ने बस में बैठाकर वापस भेज दिया। कुछ दिन बाद आरोपी ने उसे फिर रायपुर बुलाने की कोशिश की और मना करने पर उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी। डर की वजह से युवती बार-बार रायपुर आकर शारीरिक शोषण का शिकार होती रही।
पीड़िता की शिकायत पर थाना डी.डी. नगर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 275/25 के तहत धारा 64(2), 296, 351(3), 115(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा
पिता का नाम: समय लाल मिश्रा
उम्र: 55 वर्ष
निवासी: इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, रायपुरा, डी.डी. नगर, रायपुर
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।