ads

नारायणपुर: नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी, 1 पुरुष और 3 महिला नक्सली ढेर


नारायणपुर/गढ़चिरौली (CG ई खबर):
महाराष्ट्र—छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। गढ़चिरौली-नारायणपुर सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में जवानों ने एक पुरुष और तीन महिला नक्सली समेत चार माओवादियों को मार गिराया।

SLR, INSAS और .303 राइफल बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक, कोपरशी वन क्षेत्र (गढ़चिरौली-नारायणपुर सीमा) में गट्टा दलम, कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के अन्य माओवादी छिपे हुए थे। गुप्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मिशन) एम. रमेश के नेतृत्व में सी-60 की 19 टीमें और सीआरपीएफ की 2 टीमें तलाशी अभियान पर भेजी गईं।
इस अभियान के दौरान करीब आठ घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया। घटनास्थल से 1 एसएलआर, 2 इंसास और 1 .303 राइफल बरामद की गई है।

भारी बारिश के बावजूद जारी रहा ऑपरेशन

लगातार हो रही भारी बारिश के बीच भी सुरक्षाबलों के जवान डटे रहे। जैसे ही पुलिस दल क्षेत्र में पहुंचा, नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला। मुठभेड़ में चारों नक्सली मारे गए, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।

गढ़चिरौली एसपी ने बताया कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और शेष माओवादियों की तलाश की जा रही है। सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad






Below Post Ad

ADS