ads

भिलाई बाजार: 16 वर्षीय छात्र ने लगाई फांसी, घर में कहासुनी के बाद हुआ लापता


भिलाई बाजार | कोरबा (CG ई खबर | प्रमुख संपादक : ओम प्रकाश पटेल) : 
भिलाई बाजार स्थित राइस मिल, पानी टंकी, अमरइया के पास रहने वाले राकेश पाटले, उम्र लगभग 16 वर्ष, ने बीती रात भिलाई से नराइबोध जाने वाले नए रास्ते पर स्थित एक जामुन के पेड़ से अपने पहने बेल्ट का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

सूत्रों के अनुसार, मृतक राकेश पाटले का अपने पिता विजय पाटले से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि राकेश भिलाई बाजार हाई स्कूल का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ मिस्त्री का कार्य भी करता था।

घटना वाले दिन राकेश काम पर रलिया गया था और वहां से ₹1000 कमाकर घर लौटा। रात में खाना खाते वक्त पिता विजय पाटले, जो कथित रूप से शराब के नशे में थे, ने राकेश से झगड़ा किया और उसे मारपीट भी की। इससे आहत होकर राकेश खाना अधूरा छोड़कर घर से बाहर निकल गया।

अगली सुबह राकेश का शव जामुन के पेड़ में फांसी पर लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किशोर की आत्महत्या की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

परिजनों ने बताया कि पुलिस को सूचना देने खुद विजय पाटले गए, मगर देर तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी। घटना की पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad






Below Post Ad

ADS