ads

बांकीमोंगरा में धूमधाम से हुआ भोजली विसर्जन, पालिका अध्यक्ष सोनी कुमारी झा ने की क्षेत्र की खुशहाली की कामना


बांकीमोंगरा।
प्रदेशभर में रक्षाबंधन के दूसरे दिन पारंपरिक भोजली तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बांकीमोंगरा के विभिन्न इलाकों से शोभायात्रा निकालकर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से भोजली दाई का विसर्जन किया। इसी क्रम में कुधरीपारा में भी भक्तों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा स्वयं भोजली विसर्जन में शामिल हुईं और कुछ दूरी तक शोभायात्रा में पैदल चलकर भोजली दाई को विदा किया। उन्होंने पूजा-अर्चना कर नगर और क्षेत्र में खुशहाली, हरियाली और अच्छी फसल की कामना की।

श्रीमती झा ने कहा, “भोजली तिहार छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक एकता और वैभव का प्रतीक है। यह मीत-मितानी का त्योहार है, जो दोस्ती और भाईचारे को मजबूत करता है।”



इस अवसर पर समितियों द्वारा पालिका अध्यक्ष का श्रीफल और गमछा भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद मधूसुदन दास, वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद श्रीमती राजकुमारी, वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार-1 के पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा, मंडल महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

अगर आप चाहें तो मैं इसके लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट का छोटा, आकर्षक वर्ज़न भी बना सकता हूँ, जिससे यह फेसबुक या इंस्टाग्राम पर और असरदार लगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad






Below Post Ad

ADS