कोरबा (CG ई खबर): कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समेलीभांठा के लालघाट मानगुरू जंगल में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. राजश्री सिंह, प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
जांच के दौरान मृतका के सिर के दाहिने हिस्से, पीठ, दोनों हाथों और पैरों पर गहरे चोट के निशान तथा खून के धब्बे पाए गए। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने साक्ष्य छिपाने की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्रित कर एफएसएल जांच हेतु भेज दिए हैं। साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम कराने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।