हत्या का खुलासा : प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार


कोरबा-बालकोनगर।
बालको नगर थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी युवक ने अपनी ही प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और मामले को छिपाने के लिए सर्पदंश का रूप देने की कोशिश की। मगर एफएसएल रिपोर्ट और डॉक्टर की अंतिम राय ने उसकी यह साजिश नाकाम कर दी।

थाना बालकोनगर में 22 जुलाई 2024 को मर्ग क्रमांक 91/2024 धारा 194 BNSS में मृतका शांति चौहान पति संजय चौहान (32 वर्ष), निवासी नेपालीपारा चेकपोस्ट बालकोनगर की मौत को सर्पदंश बताया गया था। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट राय नहीं मिलने पर बिसरा जांच हेतु एफएसएल बिलासपुर भेजा गया। रिपोर्ट में किसी भी प्रकार का रासायनिक विष न मिलने के बाद डॉक्टर ने अंतिम राय दी कि —

  • मृतका की मौत गला दबाने से दम घुटने के कारण हुई।
  • यह हत्या का मामला है।
  • सभी चोटें मृतका की मृत्यु से पूर्व की हैं।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में विवेचना की गई।

जांच में सामने आया कि घटना की रात मृतका अपने परिचित सौरभ यादव के साथ थी और अगले दिन सुबह मृत अवस्था में पाई गई। घटना के बाद से ही सौरभ फरार हो गया था। संदेह के आधार पर उसकी तलाश की गई और हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि मृतका शादी के लिए दबाव डाल रही थी, जिससे नाराज होकर उसने मारपीट कर मुंह-नाक और गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस ने अपराध क्रमांक 516/2025 धारा 103(1) BNS के तहत आरोपी सौरभ यादव पिता लल्लन प्रसाद (32 वर्ष), निवासी खैरुद्दीननपुर थाना पवई जिला आजमगढ़ (उ.प्र.), हाल मुकाम कोसाबाड़ी थाना सिविल लाइन रामपुर को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया है।

इस प्रकरण का सफल खुलासा करने में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनावकांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक धन्यजय जाटवर, आरक्षक बुध्दु मधुकर एवं सलाउद्दीन की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad






Below Post Ad

ADS