गेवरा//दीपका//कोरबा (CG ई खबर): एसईसीएल गेवरा–दीपका खदानों से कोयला ढोने वाले ट्रक–ट्रेलर दीपका थाना चौक से हरदीबाजार बायपास रोड होते हुए बिलासपुर, रायगढ़ समेत कई राज्यों तक पहुंचते हैं। लेकिन इन भारी वाहनों की तेज रफ्तार और ड्राइवरों की लापरवाही इस मार्ग को हादसों के लिए बदनाम कर चुकी है।
ताजा घटना में, हरदीबाजार की ओर से गेवरा–दीपका खदान लौट रहा एक ट्रेलर ड्राइवर नशे में धुत था। तेज रफ्तार में नियंत्रण खोने पर ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गया। सौभाग्य से इस बार कोई जान–माल की हानि नहीं हुई, लेकिन लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
नशे से हादसों का सिलसिला थमा नहीं
क्षेत्रवासियों के अनुसार, नशे में धुत ड्राइवरों के कारण पहले भी कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में गेवरा–कुसमुण्डा मार्ग पर एक व्यक्ति की जान चली गई। मगर ऐसे मामलों में ज्यादातर समय सिर्फ छोटी–मोटी धाराएं लगाई जाती हैं और ट्रक मालिक या ड्राइवर को थोड़ी सहानुभूति राशि देकर मामला शांत कर दिया जाता है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए हैं, वे ही असल पीड़ा समझ सकते हैं।
लोगों का कहना है कि अब यह स्थिति आम हो गई है—अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है और आपसे भी किसी की जान चली जाती है, तो कुछ दिनों में जमानत हो जाएगी और मामला रफा–दफा हो जाएगा।
क्षेत्रवासियों की मांग
- यातायात पुलिस नशा जांच के लिए स्माइल मशीन से प्रतिदिन जांच करे।
- एसईसीएल दीपका थाना चौक और हरदीबाजार चौक पर सीआईएसएफ जवानों की ड्यूटी लगाए।
- नशे में ड्राइविंग करने वाले ड्राइवर व ट्रक मालिकों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि सड़क हादसों पर रोक लग सके।